[PDF] अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म 2022 | Guest Teacher Form PDF in Hindi

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपलोगों के अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म (Guest Teacher Form PDF) को शेयर करने वाले है, जिसे आपलोग नीचे के डाउनलोड बटन में क्लिक कर उसे बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है|

अतिथि शिक्षक का पद अस्थाई पद होती है| जिस पर किसी उम्मीदवार की सेवा तब तक ली जाती है, जब तक कि उस पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं हो जाती है| यह एक प्रकार की अंतरिम व्यवस्था है, जो नियनित शिक्षक के पदभार ग्रहण करने तक चलती है|

अतिथि शिक्षक का कार्यकाल एक शिक्षा सत्र से लेकर कई शिक्षा सत्र तक हो सकती है, जो विभाग पर निर्भर करती है कि वह अतिथि शिक्षक के कार्यकाल को आगे बढ़ायेगा या नहीं| अतिथि शिक्षा की नियुक्ति, नियमित शिक्षक के पदभार ग्रहण करने तक ही प्रभावी होता है, उसके बाद उन्हें अपना पद या सेवा को छोड़ना पड़ता है|

Guest Teacher Form PDF

अतिथि शिक्षकों को अध्यापन के अतिरिक्त, अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं में नियमित शिक्षकों के समान भाग लेना होता है| अर्थात् जो कार्य एक नियमित शिक्षक को करना होता है वे सारे कार्य एक अतिथि शिक्षक को भी करना होता है| और इसके लिए उन्हें संस्था प्रमुख द्वारा किसी प्रकार के निर्देश दिए जा सकते है| जिसका पालन अतिथि शिक्षक को करना होता है|

जब अतिथि शिक्षक अपना सेवा देता है तो उसे अपना उपस्थिति निर्धारित पंजी में दर्शानी होती है और इसी के आधार पर उनका वेतन निर्धारित किया जाता है| यदि अतिथि शिक्षक निर्धारित कार्य दिवस में अपना अध्यापन कार्य नहीं कराते है तो अनुपातिक रूप से उनके मानदेय में कटौती की जाएगी|

यदि आप भी अतिथि शिक्षक की तैयारी कर रहे है तो नीचे से आपको इसका पीडीऍफ़ फॉर्म मिल जायेगा, जिसको भर कर इस परीक्षा में बैठ सकते है|

Guest Teacher Form PDF: Overview

PDF NameGuest Teacher Form PDF
LanguageHIndi
No. of Pages2 Pages
Size1.2 MB
CategoryGovernment
Official WebsiteClick Here
QualityExcellent

Download Guest Teacher Form PDF

नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपलोगों के साथ अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म (Guest Teacher Form PDF) को शेयर किया है, उम्मीद है आप सभी को यह जानकारी अच्छी लगी होंगी| यदि यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूले या यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो हमें कमेंट में जरुर बता सकते है|

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

Leave a Comment