तंत्रिका तंत्र PDF नोट्स – Nervous System PDF Notes

आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ तंत्रिका तंत्र PDF नोट्स शेयर करेंगे| जिसे आप इस पोस्ट में नीचे दिए गये डायरेक्ट Download Link की सहायता बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है|

तंत्रिका तंत्र जंतुओं को बाहरी वातावरण से सम्बंद स्थापित करने में मददत करता है| यह शरीर के अन्दर होने वाली सभी क्रियाओ को समन्वय (Co-Ordinate) करता है और साथ में सभी काम को सुचारू रूप से चलने के लिए तंत्रिका तंत्र ही नियंत्रण (Control) करता है| न्यूरोन को Nervous System का इकाई (Unit) कहा जाता है|

मनुष्य में तंत्रिका तंत्र तीन तरह के होता है| जिसमें केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System), परिधीय तंत्रिका तंत्र (Peripheral Nervous System), और स्वायत्त तंत्रिका तंत्र (Autonomas Nervous System) इत्यादि होते हैं|

केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System)-

यह तंत्रिका तंत्र का वह भाग है| जो पुरे शरीर को और खुद तंत्रिका तंत्र को नियंत्रण (Control) करता है| केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System) को भी दो भागो में बांटा गया है| जो निम्नलिखित है-

  • मस्तिष्क (Brain):- यह संवेदनशील तांत्रिक उतकों से बना होता है और यह बहुत ही कोमल अंग होता है| इसका औसत आयतन लगभग 1650 मि० ली० और औसत वजन लगभग 1.5 किलोग्राम होता है| मस्तिष्क को बाहरी आघातों से बचने के लिए क्रेनियम में एक खोल मौजुद रहता है| यह तीन झिल्लियो से घिरा होता है, जिसे मस्तिष्कावरण (Meninges) कहते हैं| मस्तिष्क को आसानी से समझने के लिए इसे भी तीन भगों में बांटा गया है| जिसमें अग्र मस्तिष्क (Fore Brain), मध्य मस्तिष्क (Mid Brain) और पश्य मस्तिष्क (Hind Brain) इत्यादि शामिल हैं|
  • मेरुरज्जु (Spinal Cord):- मेड्युला आब्लोंगेता के नीचे वाले हिस्से में महाछिद्र (Foramen of Magnum) से निकलकर कशेरुक की तंत्रिका नाल से होकर कटि कशेरुक के पास ख़त्म हो जाता है, उसे मेरुरज्जु (Spinal Cord) कहते हैं| यह तंत्रिकाओं और मस्तिष्क को जोड़ने का काम करता है| यह संवेदी आवेगों को मस्तिष्क में लता है और वहाँ से ले जाता है|

इस पोस्ट में हम आपके साथ सम्पूर्ण तंत्रिका तंत्र PDF नोट्स शेयर किया है| यदि आप तंत्रिका तंत्र के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना कहते है, तो इस पोस्ट में शेयर किये गये पीडीएफ नोट्स को एक बार आवश्य पढ़ें|

Nervous System PDF Notes : Overview

PDF Name तंत्रिका तंत्र PDF
LanguageHindi
No. of Pages6
PDF Size 500 KB
CategoryBiology
QualityGood

Download तंत्रिका तंत्र PDF नोट्स-

नीचे दिए गये Download बटन का अनुसरण करके आप इस पीडीएफ नोट्स को बिलकुल फ्री में Download कर सकते हैं| जिससे आप तंत्रिका तंत्र का पूरी जनकारी प्राप्त कर सकते हैं|

आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ सम्पूर्ण तंत्रिका तंत्र का पीडीएफ नोट्स शेयर किया है| उम्मीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आया होगा| अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, तो आपके लिए श्वसन तंत्र का नोट्स – Respiratory System in Hindi PDF भी महत्वपूर्ण हो सकता है|

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट –

Leave a Comment