[PDF] श्री शनि चालीसा अर्थ सहित | Shani Dev Chalisa PDF in Hindi

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपलोगों के साथ Shani Dev Chalisa PDF को शेयर करने वाले है, जिसे आप इसे दिए गए डाउनलोड लिंक की मदत से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है|

यदि आप शनिवार को भगवान शनि की पूजा करते है तो आप सभी को पता ही होगा कि भगवान शनि देव किस प्रकार से कृपा दृष्टि बनाये रखते है| ज्योतिष विद्वानों के अनुसार जो अच्छा कर्म करते हुए जो भी शनि चालीसा का पाठ करते है उसके जीवन में कभी भी कष्टों का सामना नहीं करना पढ़ता है|

यदि जीवन में शनि की सारे साति और शनि की महादशा चल रही है, तो इस दौरान व्यक्ति अनावश्यक रूप से परेशान रहते है| ऐसे समय में हनुमान जी की पूजा अर्चना, हनुमान जी का चालीसा पढ़ना और सुन्दरकाण्ड पाठ को पढ़ने से उसके जीवन में काफी सारी कष्टों से राहत मिलती है|

यदि आप शनि देव के प्रभाव से सही में राहत चाहते है तो आपको शनिवार को शनि देव की पूजा करनी चाहियें| और यदि आप शनि चालीसा का पाठ करते है तो आपको जीवन में कभी कष्ट नहीं होंगें|

Shani Dev Chalisa PDF

वैसे इस पवित्र शनि चालीसा को आप कभी भी पढ़ सकते है, लेनिक शनिवार और मंगलवार के शाम 5 बजे शनि मंदिर या हनुमान जी के मंदिर में जहाँ पीपल का पेड़ के छावं के नीचे आसन लगा कर शनि चालीसा पढ़ते है तो आपके जीवन के सारे दोष या सारे कष्ट ख़तम हो जायेंगे|

इस पवित्र पाठ को पढ़ने से पहले आप एक दीपक भी जला सकते है जिसमें सरसों का तेल हो ऐसा करने से लाभकारी ज्यादा माने जाते है| जिसके बगल में शनि देव की मंदिर हो तो वह संभव हो तो आप हर शनिवार और मंगलवार को पीपल के पेड़ के नीचे एक सरसों के तेल से दीपक जला लिजियें और एक आसन बिछा कर शनि चालीसा या हनुमान चलीसा को पढ़ सकते है|

यदि आप शनिवार को भगवान शनि देव की पूजा करते है या शनि पाठ पढ़ते है लेकिन गृहस्त जीवन में शनि देव की मूर्ति को घर में नहीं रहना है| कुछ ऐसे भी देवता है जिनका मूर्ति हमें घर में नहीं रखना चाहिए उनमें से एक शनि देव भी है| आप शनि देव की पूजा या पाठ मंदिर में ही कर सकते है| और यदि आप शनि देव की सच्चें श्रध्दा के साथ शनि देव की आराधना करते है तो भगवान शनि आपको जरुर अच्छी फल देंगें|

यदि आप शनि चालीसा पाठ के बारे में अर्थ सहित सम्पूर्ण जानना चाहते है तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन की मदत से निशुल्क ही डाउनलोड कर सकते है| उसमें हर एक चीज को बहुत ही बेहतरीन ढंग से समझाया गया है|

Shani Dev Chalisa PDF: Overview

PDF NameShani Dev Chalisa PDF
LanguageHindi
No. of Pages5 Pages
Size109 KB
CategoryReligious
QualityExcellent

Download शनि देव चलीसा PDF

नीचे दिए गए डाउनलोड बटन की मदत से आप इसे बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है और इस पवित्र पाठ को पढ़कर शनि फल प्राप्त कर सकते है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपलोगों के साथ Shani Dev Chalisa PDF को शेयर किया है, उम्मीद है आप सभी को यह बहुत पसंद आयेगा| यदि यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें| या यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं|

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Leave a Comment