[PDF] Certificate of Adhar Enrolment Update Form

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम Certificate of Adhar Enrolment Update Form PDF को शेयर करने वाले है| जिसे आप निशुल्क download कर के अपने आधार कार्ड को update कर सकते है| यदि आपको आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करना है तो पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े!

आप सबको तो पता ही होगा आधार कार्ड के बारे में की यह हमारे दैनिक जीवन में कितना जरुरी है| आधार कार्ड में व्यक्ति का हर डिटेल्स रहता है| जैसे पता, माता-पिता का नाम, आप कितना उम्र के हो, आपका फिंगरप्रिंट साथ ही आपका ऑय स्कैन भी इसमें लिया जाता है| इसीलिए तो इसको सबसे ज्यादा सिक्योर और सबसे बड़ा डॉक्यूमेंट का दर्जा दिया जता है| इसके बिना आपका कोई काम नहीं होने वाला है|

पहले जब आधार कार्ड बनता था उस समय authorised center कुछ ज्यादा ही था| क्योंकि उस समय आधार बनाने के लिए लोगो का भीर कुछ ज्यादा ही था| बाद में धीरे-धीरे सिक्यूरिटी के कारण सब कम होते गए| और यदि आप अभी आधार कार्ड में कोई भी update करना चाहते है तो नजदीकी authorised आधार सेंटर में जाके या ब्लॉक से भी कर सकते है|

Certificate of Adhar Enrolment Update Form PDF

इस फॉर्म में आपसे कुछ डिटेल्स भरने को कहा जायेगा| जैसे आपका आधार नंबर, आप आधार कार्ड में क्या बदलाव करना चाहते है| फिर आपसे जन्म तिथि के बारे में पूछा जायेगा की आपका जो date of birth है वह वेरीफाई है की नहीं, यदि वेरीफाई है तो उसमें क्लिक कर दीजिये| इस तरह से नीचे और भी आपसे महत्वपूर्ण डिटेल्स भरने को बोला जायेगा| उन सबको अच्छे से भर देने है| सबसे बड़ी बात यह है की इस पुरे फॉर्म को आपको कैपिटल अक्षर में भरना है| लास्ट में आपसे sign लिया जाता है ताकि आप जो फॉर्म को भरे है, यदि इस बार आपके आधार कार्ड में कोई भी गलती होती है तो इसका जिम्मेवार UIDIA ना हो|

जब आप आधार को update करते है तो आपसे कुछ पैसे भी लिए जाते है यह पैसा इसीलिए लिया जाता है ताकि आप जो आधार update किये, इस नए आधार कार्ड को आपके पते पर भेज सके|

यदि आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर और email id जुदा हुआ है तो आप UIDIA के ऑफिसियल वेबसाइट से जेक अपने आधार कार्ड का स्टेटस को चैक कर सकते है| या आधार कार्ड से और भी कोई जानकारी लेना चाहते है तो UIDIA के website से सब कुछ पता कर सकते है|

Adhar Enrolment Update Form PDF: Overview

PDF Name Certificate of Adhar Enrolment Update Form PDF
LangaugeEnglish
No. of Pages1 Page
Size310 KB
CategoryGovt.
QualityExcellent

Download Aadhar Enrolment Update Form PDF

नीचे दिए गए डाउनलोड बटन की मदत से आप आधार एनरोलमेंट अपडेट फॉर्म को निशुल्क ही डाउनलोड कर सकते है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आधार एनरोलमेंट अपडेट फॉर्म को शेयर किया है| जिसे आप download कर के अपने आधार कार्ड में बदवाल कर सकते है| उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी| यदि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें| और यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो कमेंट करके हमें जरुर बतायें|

आगे और भी पढ़े!

Leave a Comment