पापमोचनी एकादशी व्रत कथा PDF in Hindi

Papmochani Ekadashi Vrat Katha PDF: आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी के साथ पापमोचनी एकादशी व्रत कथा PDF को शेयर किया है, जिसे आप दिए गए डाउनलोड बटन की मदत से फ्री में डाउनलोड कर सकते है|

इस एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा किया जाता है| माना जाता है कि इस दिन हमलोगों को झूट नहीं बोलना चाहिए और झूट बोलने से बचना चाहियें|

पापमोचनी एकादशी व्रत कथा PDF

इस एकादशी को पाप नष्ट करने वाले एकादशी माने जाते है| क्योंकि इसमें भगवान विष्णु का पूजा किया जाता हैं, इसलिए इस व्रत को बहुत ही ज्यादा पवित्र माना जाता हैं| इस दिन हमलोगों को किसी की निंदा और झूट बोलसे से बचना चाहिए|

शास्त्रों में कहा गया है कि जो भी यह एकादशी व्रत करेंगे ब्रह्महत्या, स्वर्ण चोरी, मदिरापान, अहिंसा और भ्रूणघात समेत अनेक प्रकार के घोर पापों से मुक्ति मिलती है| माना जाता है कि पापमोचनी एकादशी पूजा करने से सभी प्रकार के पापों का नाश हो जाता हैं और रात्रि में जागरण करने से हमें कई गुना पूण्य की प्राप्ति होती है|

पापमोचनी एकादशी व्रत पूजा विधि:

नीचे हमने इस एकादशी में कैसे पूजा करनी है उसके बारे में बताने कि कौशिश की है| आप नीचे दिए गए सभी बातो का ध्यान रखकर इस पूजा को आसानी से पूर्ण कर सकते है|

  • इस दिन आपको सुबह ही उठकर नाहा लेना हैं और एकादशी व्रत कथा का संकल्प करना है|
  • इसके बाद आपको भगवान विष्णु की विधि के साथ पूजा करनी है|
  • पूजन के उपरांत भगवान को धूप, दीप, चंदन और फल आदि अर्पित कर आरती करनी है|
  • इस दिन भिक्षुकों, जरूरतमंद व्यक्ति, ब्राह्मणों को दान और भोजन अवश्य करना चाहिए|
  • पापमोचनी एकादशी पर रात्रि में जागरण करनी चाहियें और अगले दिन द्वादशी पर पारण के बाद व्रत खोलना चाहियें|
  • इस प्रकार आप इस पूजा को पूरा कर सकते है|

Papmochani Ekadashi Vrat Katha PDF: Overview

PDF NamePapmochani Ekadashi Vrat Katha PDF
LanguageHindi
No. of Pages1 Page
Size868 KB
CategoryReligious
QualityExcellent

Download पापमोचनी एकादशी व्रत कथा PDF

नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी के साथ पापमोचनी एकादशी व्रत कथा (Papmochani Ekadashi Vrat Katha PDF) को शेयर किया है, उम्मीद है आप सभी को पसंद आया होंगा| यह पोस्ट अच्छी लगने से इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें या यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट में बता सकते है|

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

Leave a Comment