[PDF] सरस्वती आरती | Saraswati Aarti PDF in Hindi

Saraswati Aarti PDF in Hindi: आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के साथ माँ सरस्वती की आरती पीडीऍफ़ को शेयर करने वाले है, जिसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक की मदत से डाउनलोड कर इस पवित्र आरती का लाभ ले सकते है|

माँ सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है| माता सरस्वती अपने भक्तों पर हमेशा अपनी आशीर्वाद बनाये रखता है| इसीलिए हम सब को माँ सरस्वती की पूजा और आरती करनी चाहिए, ताकि हम सब पर माता अपनी अशिर्वाद बनाएँ रखें|

Saraswati Aarti PDF in Hindi

माता सरस्वती को ज्ञान-विद्या, संगीत तथा कला की देवी के रूप में जाना जाता है| माँ सरस्वती हिन्दू वैदिक धर्म की प्रमुख देवियों में से एक है| वैसे तो सरस्वती माँ को कई नामों से जाना जाता है, लेकिन इनका कुछ नाम काफी लोकप्रिय है| यदि माँ सरस्वती के सवारी की बात करें तो वह राजहंस और कमल का करती है|

नीचे से आप माँ सरवती की आरती को पढ़ सकते है या इसे आप डाउनलोड बटन में क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है|

|| सरस्वती माता की आरती ||
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता,
सदगुण वैभवशालिनि, त्रिभुवन विख्याता ||
जय जय सरस्वती माता,
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ||

चंद्रवदन पदमासिनी कृति मंगलकारी,
सोहे शुभ हंस सवारी, अतुल तेज धारी ||
जय जय सरस्वती माता,
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ||

बाएं कर में वीणा, दाएं कर माला,
शीश मुकुटमणि सोहे, गल मोतियन माला ||
जय जय सरस्वती माता,
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ||

देवि शरण जो आए, उनका उद्धार किया,
बैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ||
जय जय सरस्वती माता,
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ||

विद्यादान प्रदायिनि ज्ञान-प्रकाश भरो,
मोह, अज्ञान की निरखा, जग से नाश करो ||
जय जय सरस्वती माता,
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ||

धूप, दीप, फल, मेवा, ओ मां स्वीकार करो,
ज्ञान-चक्षु दे माता, जग निस्तार करो ||
जय जय सरस्वती माता
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ||

मां सरस्वती की आरती, जो कोई जन गावै,
हितकारी सुखकारी, ज्ञान भक्ति पावै ||
जय जय सरस्वती माता,
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ||

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता,
सदगुण वैभवशालिनि, त्रिभुवन विख्याता ||
जय जय सरस्वती माता,
ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ||

Saraswati Aarti PDF: Overview

PDF NameSaraswati Aarti PDF in Hindi
LanguageHindi
No. of Pages3 Pages
Size2 MB
CategoryReligious
QualityExcellent

Download सरस्वती माता की आरती PDF

नीचे दिए गए डाउनलोड बटन की सहायता से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते है| और इस पवित्र आरती का लाभ ले सकते है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपलोगों के Saraswati Aarti PDF in Hindi में शेयर किया है, उम्मीद है आप सभी को यह बहुत पसंद आयेगा| यदि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी रही हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें या आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें|

इसे भी पढ़े!

Leave a Comment